मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की वापसी

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 11:07 AM (IST)

डबलिन : जानेमन मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 225 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड को शुक्रवार को 70 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली। वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था जबकि आयरलैंड ने दूसरा वनडे 43 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका को चौंका दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में अपना पूरा नियंत्रण दिखाते हुए सीरीज बराबर करा ली। दोनों टीमें अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज 19 जुलाई से खेलेंगी। 

Sports

दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन का विशाल स्कोर बनाया जबकि आयरलैंड की टीम 47.1 ओवर में 276 रन ही बना सकी। मलान और डी कॉक ने ओपनिंग साझेदारी में 225 रन जोड़े। डी कॉक ने 91 गेंदों पर 120 रन में 11 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि मलान 169 गेंदों में 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 177 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 27 रन पर तीन विकेट और 92 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद बड़ी हार से बचने के लिए संघर्ष करती रही। कटिर्स कैम्फर ने 54 गेंदों में 54 रन और सिमी सिंह ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी हार से बचाया। सिमी सिंह ने क्रैग यंग के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े और अपना शतक भी पूरा किया। इस साझेदारी में यंग का योगदान मात्र आठ रनों का था। एनरिक नोर्त्जे ने यंग को आउट कर आयरलैंड की पारी का अंत किया जबकि सिमी शतक पूरा कर नाबाद पवेलियन लौटे। मलान प्लेयर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News