चहल ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 10:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) 2023 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट चटकी और एकमात्र विकेट हासिल करने के साथ ही चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

युजवेंद्र चहल मैच में एक विकेट चटकाते ही श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले आईपीएल में विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा 122 मैचों में 170 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर थे। वहीं अब युजवेंद्र चहल 133 मैचों में 171 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों में चहल आईपीएल में सबसे विकेट लेने के मामले पहले स्थान पर हैं।  आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावों पहले स्थान पर आते है, जिनके नाम आईपीएल में कुल 183 विकेट हैं। 

PunjabKesari

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

1. ड्वेन ब्रावो- 161 मैचों - 183 विकेट

2. युजवेंद्र चहल- 133 मैचों - 171 विकेट

3. लसिथ मलिंगा- 122 मैचों -170 विकेट

4. अमित मिश्रा- 154 मैचों - 166 विकेट 

5. रविचंद्रन अश्विन- 186 मैचों - 158 विकेट
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News