चहल ने हाथियों के संरक्षण केंद्र का दौरा किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 10:01 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आज विश्व वन दिवस के मौके पर एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा चलाये जाने वाले हाथियों के संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया। यह एनजीओ मथुरा में हाथियों के लिये संरक्षण केंद्र और आगरा में भालुओं के लिए बचाव केंद्र चलाता है। चहल आज दोनों स्थान पर गए। उन्होंने कहा,‘‘इन जानवरों की मदद के लिये किये जा रहे प्रयासों से मैं भावविभोर हूं। मैं फिर यहां आउंगा।’’     


चहल ने साथ ही इन हाथियों की रखरखाव करने वाले लोगों से भी बात की। मीडिया में जारी एक बयान के अनुसार, सर्कस की प्रताड़ित दुनिया से बचाए गए इन हाथियों को अब नई जिंदगी दी गई है। डॉक्टर इनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं और जरूरी इलाज मुहैया करा रहे हैं।

 

Punjab Kesari