चमारी अट्टापट्टू ने ठोके 80 रन, श्रीलंका ने जीता तीसरा टी-20, भारत ने सीरीज

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 06:31 PM (IST)

दांबुला : रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरकार श्रीलंका को राहत मिली। भारत के खिलाफ खेला गया तीसरा टी-20 श्रीलंका ने चमारी अट्टापट्टू के नाबाद 80 रनों की बदौलत जीत लिया। भारत तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज जीत चुका है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए थे।


इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर (39 *) और जेमिमाह रोड्रिग्स (33) की ठोस पारियों के साथ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 138/5 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (5) के जल्द आऊट हो जाने के बाद स्मृति मंधाना और सब्भिनेनी मेघना ने 43 रनों की साझेदारी की। उसके बाद से कप्तान कौर और रोड्रिग्स ने 65 रनों की ठोस साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 पार लगाया। 

 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। कप्तान चमारी ने हर्षिता मडवी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। मडवी 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद नीलाक्षी डि सिल्वा क्रीज पर आई और कुछ अच्छे शॉट लगाए। दोनों ने 12वें ओवर में एक चौके के साथ 50 रन की साझेदारी की। सिल्वा ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए। कविशा दिलहारी ने सात रन बनाए तो दूसरे छोर से चमारी ने टीम को जीत दिला दी। 

संक्षिप्त स्कोर : भारत 20 ओवरों में 138/5 (हरमनप्रीत कौर 39 *, जेमिमा रोड्रिग्स 33, ओ रणसिंघे 1/13)
श्रीलंका ने 17 ओवर में मैच जीता (चमारी अट्टापट्टू 80*, निलाक्षी डी सिल्वा 30, रेणुका सिंह 1 /27)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News