चैम्पियन चैस टूर 22 नवंबर से ,11 करोड़ 25 लाख होगी पुरूष्कार राशि

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 07:40 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) जब से कोविड 19 की वजह से शीर्ष स्तर पर ऑन द बोर्ड मुक़ाबले होना बंद से हो गए है तब से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज मे बड़े टूर्नामेंट आयोजित कर खेल को आगे बढ़ाने मे बड़ी भूमिका निभा रहे है और अब मेगनस कार्लसन और चेस 24 नें एक और बड़े शतरंज टूर की घोषणा कर दी है । चैम्पियन चैस टूर मे नवंबर से लेकर अगले वर्ष सितंबर तक 3 मेजर , 6 रेगुलर और 1 फाइनल मिलाकर कुल दस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट खेले जाएँगे । बड़ी बात यह है की इसकी पुरुष्कार राशि अब तक की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि होगी मतलब करीब 11 करोड़ ,25 लाख रुपेय के कुल पुरुष्कार इस टूर्नामेंट मे दिये जाएँगे । ये सभी मुक़ाबले रैपिड शतरंज मुक़ाबले होंगे । फिलहाल प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के अलावा चीन के डिंग लीरेन और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के नाम की घोषणा कर दी गयी है जबकि 14 और खिलाड़ियों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी । भारत से विश्वनाथन आनंद , पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती के नाम शामिल किए जाने की पूरी संभावना है । टूर का पहला टूर्नामेंट स्किलिंग ओपन 22 नवंबर से शुरू होगा जो की 30 नवंबर तक खेला जाएगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Related News