स्किलिंग  ओपन – विदित गुजराती नें खेले चार ड्रॉ , अब कार्लसन से होगा सामना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:23 PM (IST)

नासिक ,  महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ऑनलाइन स्किलिंग ओपन के दूसरे दिन अपने खेल मे काफी सुधार करते हुए सबको प्रभावित किया हालांकि इसके बाद भी वह कोई जीत दर्ज नहीं कर सके और खेले गए 5 मैच मे 4 ड्रॉ और 1 हार के साथ 2 अंक जोड़ सके । दूसरे दिन विदित के सामने सभी खिलाड़ी उनसे बहुत अनुभवी थे

उन्होने छठे राउंड मे रूस के सेरगी कार्यकिन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की और काले मोहरो से खेलते हुए जीत की तलाश मे समय की कमी की चलते वह 50 चालों मे मुक़ाबला हार गए । हालांकि इसके बाद विदित नें सातवे राउंड मे विश्व नंबर 1 ब्लिट्ज खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन वियतनाम के ले कुयांग लिम , विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लाग्रेव और वर्तमान विश्व 960 शतरंज चैम्पियन अमेरिका के वेसली सो से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । दो दिन के बाद 10 मैच मे से 7 ड्रॉ और 3 ड्रॉ के परिणाम से विदित 3.5 अंक बनाकर 15 वे स्थान पर चल रहे है ।

वैसे 16 खिलाड़ियों के बीच ग्रुप चरण के राउंड रॉबिन मुकाबलों मे प्ले ऑफ के पहले अंतिम तीसरे दिन 5 राउंड और खेले जाएंगे और विदित के सामने विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,रूस के पीटर स्वीडलर ,अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,स्पेन के डेविड अंटोन और रूस के इयान नेपोंनियची की चुनौती होगी ।

10 राउंड के बाद नीदरलैंड के अनीश गिरि 6.5 अंक के साथ सबसे आगे चल रहे है जबकि चीन के डिंग लीरेन ,मेगनस कार्लसन और वेसली सो 6 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है ।

Niklesh Jain