मैगनस कार्लसन बने एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज विजेता
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 02:23 PM (IST)

ओस्लो ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर 2023 के पहले पड़ाव एयरथिंग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब आखिरकार नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें जीत लिया है । कार्लसन नें ग्रांड फाइनल में एक बार फिर से यूएसए के हिकारु नाकामुरा को पराजित किया । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुक़ाबले 2.5-1.5 से कार्लसन के पक्ष मे रहे । कार्लसन नें पहले ही रैपिड मे सफ़ेद मोहरो से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और इसके बाद बचे हुए तीनों मुक़ाबले ड्रॉ रहने से वह खिताब जीतने मे सफल रहे ।
इस बार चैम्पियन चैस टूर में हुए बदलाव के तहत एक बार हारने के बाद भी खिलाड़ियों के पास ग्रांड फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका था । कार्लसन नें ग्रांड फाइनल के पहले क्वाटर फाइनल मे रूस के अलेक्सी सराना को ,सेमी फाइनल में भारत के अर्जुन एरिगासी को और फाइनल में नाकामुरा को ही पराजित किया था ।
Congratulations to @MagnusCarlsen as the #AirthingsMasters champion! 🏆
— Champions Chess Tour (@ChampChessTour) February 10, 2023
With a clean sheet in the winners bracket, Magnus won the Grand Final vs. @GMHikaru 2,5 - 1,5. The victory nets the Norwegian a cash prize of $30,000 and 150 CCT points. GGs and well played! #ChessChamps pic.twitter.com/MrS2xcCdZm