स्किलिंग ओपन शतरंज – विदित को हराकर अनीश गिरि नें बनाई बढ़त , विदित से जीत की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:02 PM (IST)

नासिक महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारतीय ऑनलाइन ओलंपियाड स्वर्ण पदक टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती विदित के लिए स्किलिंग ओपन शतरंज मे पहला दिन मिला जुला ही रहा । वैसे स्किलिंग ओपन की शुरुआत उसी रोमांच के साथ हुई जिसकी उम्मीद की जा रही थी और सबसे पहले ही मुक़ाबले मे माऊस स्लिप की वजह से नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को नो सिर्फ अपना वजीर बल्कि अपना मैच भी गवाना पड़ा और रूस के इयान नेपोंनियची को जीत का पूरा अंक हासिल हुआ । दिन के विजेता अनीश रहे और उन्होने 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 4 अंक बनाने मे सफलता हासिल की । 

PunjabKesari

विदित के लिए दिन मिलाजुला रहा और वह 5 राउंड मे 3 ड्रॉ और 2 हार के साथ 1.5 अंक बनाने मे सफल रहे और प्ले ऑफ की दौड़ मे बने रहने के लिए अब उन्हे दूसरे दिन कुछ मुक़ाबले अपने नाम करने होंगे  सबसे पहले विदित के सामने थे फीडे के अलीरेजा फिरौजा और दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ पर छूटा । दूसरे राउंड मे विदित का सामना हुआ अनुभवी अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से और यहाँ काले मोहरो से खेल रहे विदित को हार का सामना करना पड़ा , तीसरे राउंड मे विदित का मुक़ाबला हुआ पोलैंड के जान डुड़ा से जहां पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग के खिलाफ दबाव बनाने की बहुत कोशिश की पर डुड़ा नें अपनी सुरक्षा सही तरीके से करते हुए 79 चालों तक चले मुक़ाबले मे बाजी ड्रॉ करा ली । इसके बाद राउंड 4 मे काले मोहरो से विदित के सामने थे विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और बाजी ड्रॉ रही  वही पांचवे राउंड मे एक ड्रॉ एंडगेम मे अनीश गिरि नें अपनी महारत साबित करते हुए विदित को 93 चालों मे पराजित कर दिया ।

आने वाले दो दिन मे 10 राउंड और खेले जाएँगे और 16 मे से आठ खिलाड़ी प्ले ऑफ मे पहुँच जाएँगे !

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News