चैम्पियंस लीग : रीयाल मैड्रिड संकट में, लीवरपूल और पोर्तो जीते
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:27 PM (IST)

पेरिस : पूर्व चैम्पियन लीवरपूल और पोर्तो चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में पहुंच गए जबकि रिकार्ड 13 बार की चैम्पियन रीयाल मैड्रिड को शखतार दोनेत्सक के हाथों 2 . 0 से मिली हार के बाद ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ सकता है । जिनेदीन जिदान की टीम मंगलवार को यह मैच जीतकर नॉकआउटमें पहुंच सकती थी लेकिन उसके डिफेंडरों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया।
अब रीयाल मैड्रिड उक्रेन की दोनेत्सक और जर्मनी की बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख से पीछे है। ग्रुप बी से अभी भी चारों टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं। मोंशेंग्लाबाख को मैड्रिड से ड्रॉ खेलने की जरूरत है जबकि आखिरी स्थान पर काबिज इंटर मिलान को शखतार को हराना होगा बशर्ते मोंशेंग्लाबाख और मैड्रिड का मैच ड्रॉ नहीं हो।
छह बार की चैम्पियन लीवरपूल ने फिटनेस समस्याओं से उबरते हुए अजाक्स को 1-0 से हराया। वहीं दो बार के विजेता पोर्तो ने मैनचेस्टर सिटी से गोलरहित ड्रॉ खेला। सिटी पहले ही शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई कर चुकी है। एटलेटिको मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख से 1-1 से ड्रॉ खेला। वहीं साल्सबर्ग ने लोकोमोटिव मॉस्को को 3 . 1 से हराया। मार्शेले ने ओलंपियाकोस को 2-1 से मात दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत