चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज – 16 साल बाद हुआ कास्पारोव – कार्लसन मुक़ाबला

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 08:09 PM (IST)

सेंट लुईस,यूएसए ( निकलेश जैन ) सेंट लुईस चैम्पियन शो डाउन 960 टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड के बाद विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । हालांकि पहले दिन का आकर्षण रहा 16 साल बाद पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव और वर्तमान चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच हुआ मुक़ाबला । 13 वर्षीय मेगनस कार्लसन और कभी उनके कोच रहे कास्पारोव के बीच 2004 मे मुक़ाबला रेकेवेक मे खेला गया था और तब कार्लसन नें ड्रॉ खेलकर दुनिया को चौंका दिया था । खैर राउंड मे हुआ मुक़ाबला शुरुआत से ही काफी रोचक रहा और एक समय हाथी के एंडगेम मे कार्लसन बेहद मजबूत स्थिति मे नजर आ रहे थे पर कास्पारोव नें समय रहते वापसी करते हुए मुक़ाबला 55 चालों मे ड्रॉ करा लिया । आपको बता दे की 960 मे मोहरो की शुरुआती स्थिति हर मैच के बाद बदल दी जाती है । मेगनस कार्लसन नें पहले राउंड मे मेक्सिम लाग्रेव को तो तीसरे राउंड मे अमेरिका के फबियानों करूआना को पराजित किया और सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली जबकि अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज नें हमवतन हिकारु नाकामुरा को मात देकर शुरुआत की और फिर वेसली सो से ड्रॉ खेला तो फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात दी ।

पहले दिन हुए तीन राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों मे अमेरिका के वेसली सो 2 अंक ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,रूस के पीटर स्वीडलरर और क्रोएशिया के गैरी कास्पारोव 1.5 अंक पर ,फीडे के अलीरेजा 0.5 अंक तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 0 अंको पर खेल रहे है

Niklesh Jain