Champions Trophy Final : IND vs NZ मैच में कोहली और सेंटनर में होगी भिड़ंत, देखें रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 12:26 PM (IST)

दुबई (यूएई) : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। इस दौरान एक ऐसा मुकाबला होगा मैच के नतीजे को निर्धारित कर सकता है और यह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बनाम कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर के बीच होगा। 

विराट और सेंटनर दोनों ने ही CT 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट जहां एक शतक और एक अर्धशतक सहित 72 से अधिक की औसत से 217 रन बनाकर चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं सेंटनर ने 27.71 की औसत से सात विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 रहा है। 

आंकड़ों के अनुसार विराट-सैंटनर का मुकाबला काफी बराबरी का रहा है। पिछले साल घरेलू मैदान पर कीवी टीम से टेस्ट सीरीज में मिली हार में 36 वर्षीय विराट को सेंटनर ने काफी परेशान किया था, वहीं विराट ने कीवी कप्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

दोनों ने 16 पारियों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें विराट ने 259 गेंदों में 60.00 की औसत और 69.49 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। उन्होंने सेंटनर को पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं लेकिन केवल तीन बार आउट हुए हैं। 

2020 से बाएं हाथ के स्पिनरों ने विराट को प्रतिबंधित और परेशान किया है। उन्होंने 26 पारियों में 33.81 की औसत से उनके खिलाफ 372 रन बनाए हैं जिसमें 11 बार आउट हुए हैं। कोहली ने उनके खिलाफ 495 गेंदों का सामना किया है और 75.15 की औसत से स्ट्राइक की है। बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ विराट ने सिर्फ 15 चौके और चार छक्के लगाए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड : विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News