KPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में दाखिल हुआ आरोपपत्र

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 03:41 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने तीन मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। पुलिस अतिरिक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि बेलागावी पैंथर्स टीम के मालिक अली अशफाक तारा और बेल्लारी टस्कर्स के मालिक अरविंद रेड्डी, केसीएसए प्रबंध समिति के सदस्य सुधींद्र शिंदे, दो क्रिकेटरों सी एम गौतम और अबरार काजी और सटोरिये अमित मावी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। दूसरे मामले में ड्रमर भावेश बाफना, सटोरिये सैयम, जतिन सेठी और हरीश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। तीसरे मामले में छह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। 

neel