चेज़ मास्टर विराट कोहली नहीं बल्कि शिखर धवन हैं, आंकड़े देख चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पंजाब के खिलाफ मिले 196 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया। शिखर धवन ने इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 49 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इस मैच में हालांकि वह शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन शतक नहीं बना पाए। भले ही इस मैच में शिखर धवन शतक नहीं बना पाए हों लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

वैसे तो क्रिकेट में विराट कोहली के चेज़ मास्टर के नाम से जाना जाता है लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयान करते हैं। सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है। धवन और गंभीर दोनों के ही नाम सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में 18-18 अर्धशतक हैं। देखें आंकड़े - 

आईपीएल में सफल पीछा करते हुए सबसे अधिक 50+ स्कोर

18 - धवन 
18 - गंभीर 
17 - वार्नर 
13 - वाटसन 
12 - गेल, रैना, रोहित

आखिरी 4 मैचों में सफलता पूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन के स्कोर 

101* बनाम चेन्नई, 2020
54 बनाम बेंगलुरु, 2020
85 बनाम चेन्नई, 2021
92 बनाम पंजाब, 2021

2018 से आईपीएल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

9 - एबी डिविलियर्स
8 - शिखर धवन
7 - केएल राहुल
6 - राशिद खान
6 - वाटसन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News