चेल्सी के दिग्गज फुटबाॅलर ड्रोग्बा 23 नवंबर को आएगे भारत

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: चेल्सी के दिग्गज फुटबाॅलर डिडिएर ड्रोग्बा 23 नवंबर को एक प्रचार कार्यक्रम के लिए भारत आएंगे जहां प्रशंसकों के पास उनसे सवाल पूछने का मौका होगा। ड्रोग्बा जापान की टायर बनाने वाली कंपनी योकोहामा के प्रचार कार्यक्रम के लिए यहां आएंगे। 

इस दौरान चेल्सी के प्रशंसक आइवरी कोस्ट के इस खिलाड़ी का दीदार कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रशंसक अपने चहेते फुटबाॅलर से सवाल भी पूछ पाएंगे। ड्रोग्बा ने प्रीमियर लीग में चेल्सी के लिए सौ से ज्यादा गोल किए है और टीम को चार बार इसका खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके रहते चेल्सी ने 2012 में चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीता।  

Rahul