चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज : हरीकृष्णा की सयुंक्त बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 10:10 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया , एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित और तामिलनाडु राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित 50 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि वाले भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट “चेन्नई ग्रांड मास्टर्स“ के दूसरे राउंड में सिर्फ आरके परिणाम निकला । दूसरे दिन हंगरी के सनन स्जुगिरोव जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे उन्होने इस मुक़ाबले में कल जीत दर्ज करने वाले उक्रेन के पावेल एलजनोव को पराजित किया । अन्य तीन मुकाबलों में भारत के अर्जुन एरिगासी नें हमवतन डी गुकेश से , ईरान के परहम मघसूदलू नें यूएसए के लेवान अरोनियन से और कल जीत दर्ज करने वाले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से बाजी ड्रॉ खेली ।

अब दो राउंड के बाद फिलहाल भारत के पेंटाला हरिकृष्णा और हंगरी के सनन स्जुगिरोव 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

आनंद नें किया राउंड 2 उदघाटन – आज दूसरे राउंड का उदघाटन करने के लिए पाँच बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद पहुंचे , उन्होने अपने शिष्य गुकेश के बोर्ड पर पहली चाल चलकर राउंड का विधिवत उदघाटन किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News