चेन्नई ग्रांडमास्टर्स शतरंज : विदित को हराकर अर्जुन नें की शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 05:20 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) पिछले वर्ष अपने पहले संसकरण से गुकेश के लिए फीडे कैंडिडैट का रास्ता खोलने वाला फीडे सर्किट का हिस्सा चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार फिर से 5 नवंबर से 11 नवंबर तक भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अर्जुन के लिए एक बड़ा मौका लेकर आया है और पहले ही राउंड अर्जुन एरीगैसी नें 96 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में शानदार जीत से शुरुआत करते हुए अपने इरादे साफ कर दिये है । पहले दिन अर्जुन का सामना हमवतन विदित गुजराती से था और दोनों के बीच एक बेहद रोमांचक और सङ्घ्र्श्पुर्ण मुक़ाबला खेला गया । अर्जुन नें काले मोहरो से विदित के सामने सिसिलियन ओपनिंग का चुनाव किया , विदित नें ओपनिंग में बेहतर खेल दिखाया और अर्जुन के खिलाफ अ मजबूत स्थिति बना ली जो लगभग तब तक बनी रही जब तक विदित नें खेल की 87वीं चाल में अपने राजा की एक गलत चाल नहीं चल दी । इस जीत के साथ अर्जुन नें अपनी लाइव रेटिंग को अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रेटिंग 2803 पर पहुंचा दिया है । आज खेले गए अन्य मुकाबलों में फ्रांस के मकसीम लागरेव नें ईरान के परहम मघसूदलू को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि यूएसए के लेवान अरोनियन नें सर्बिया के आलेक्सी सराना से और भारत किए अरविंद चितांबरम नें ईरान के अमीन ताबतबाई से बाजी ड्रॉ खेला । कल अर्जुन का सामना लेवोन से , विदित का सामना परहम से और अरविंद का सामना मकसीम से होगा । मास्टर्स वर्ग में कुल पुरस्कार राशि ₹50 लाख है, जबकि चैलेंजर्स वर्ग में ₹20 लाख रखी गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अन्ना सेंचुरी लाइब्रेरी, चेन्नई में होगा। प्रतियोगिता को तमिलनाडू राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है जबकि चेसबेस इंडिया और एमजीडी1 इसके प्रमुख आयोजक है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News