चेन्नई ने 3 रन पर गंवाए 4 विकेट, जानें IPL इतिहास की 5 सबसे खराब शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज तीन रन पर ही अपने चार विकेट गंवा लिए। आईपीएल इतिहास में यह कम से कम रन पर चार विकेट गंवाने के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड है। इससे पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप-3 प्लेयर महज तीन रन पर पवेलियन लौटा दिए थे। आईपीएल का रिकॉर्ड खंगाला जाए तो ऐसा पांच बार हो चुका है जब टीमों ने सिर्फ तीन रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए हो। देखें आंकड़े--

4/3 चेन्नई बनाम मुंबई, 2020


चेन्नई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित थी। ओपनर रुतुराज 0, फाफ  डु प्लेसिस 1, अंबाति रायुडू 2 तो जगदीश 0 पर आऊट हो गए। इस तरह चेन्नई का स्कोर चार विकेट खोकर 3 रन हो गया।

1/3 डेक्कन बनाम सीएसके, ईस्ट लंदन 2009
पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने कप्तान धोनी के 58 तो हेडन के 43 रनों की बदौलत 178 रन बनाए थे। जवाब में डैक्कन ने एक रन पर ही तीन विकेट गंवा लिए। डैक्कन की ओर से गिलक्रिस्ट, हर्शल गिब्स और वीवीएस लक्ष्मण ने शून्य पर विकेट गंवाए।

1/3 केटीके बनाम डेक्कन, कोच्चि 2011


डेक्कन ने पहले खेलते हुए कप्तान संगाकारा की 65 रनों की पारी की बदौलत 129 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी कोच्चि टीम ने एक रन पर ही ब्रैंडन मैक्कुलम, पार्थिव पटेल और आर गोम्स के विकेट गंवाए। तीनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए थे। 

3/3 आरआर बनाम डेक्कन, पोर्ट एलिजाबेथ 2009
डेक्कन ने पहले खेलते हुए गिलक्रिस्ट के 39, रोहित शर्मा के 38 रनों की बदौलत 141 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने पहले तीन रनों पर ही तीन विकेट गंवा लिए। राजस्थान की ओर से तब ग्रीम स्मिथ 0, एस्नोडकर 0 तो नमन ओझा 0 पर आऊट हुए थे।

3/3 सीएसके बनाम एमआई, कोलकाता 2013


मुंबइ्र्र की टीम ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से कैरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। जवाब मेंख्चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने तीन रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। माइकल हसी 1, सुरेश रैना 0 तो बर्दीनाथ ने भी शून्य पर विकेट गंवाया।

Jasmeet