चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर मैडल के साथ सम्मानित, चेपॉक में भी जीते 50 मैच
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 09:02 PM (IST)
खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के तहत चेपॉक के मैदान पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह टीम की 50वीं जीत थी। चेन्नई ने जब मुकाबला जीता तो चेन्नई मैनेजमेंट ने अनाउंसमेंट करवाकर दर्शकों को स्टेडियम में ही रोक लिया। उन्हें कहा गया कि कुछ स्पेशल होने वाला है। चेन्नई के खिलाड़ी इकट्ठे मैदान पर आए तो मैनेजमेंट की ओर से सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया और फैस को टी-शर्ट और टेनिस बॉल दीं। धोनी रैकेट से गेंद को फेंक रहे थे। बता दें कि चेन्नई ने इस सीजन में लीग का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खोला था। अगर चेन्नई फाइनल में पहुंचा तो वह एक बार फिर से इस मैदान पर उतरेगा।
34 seconds of pure Yellove 💛#CSKvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/QWuPq6c3yt
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2024
चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर
आईपीएल की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं, राजस्थान हार के बावजूद दूसरे स्थान पर कायम है। राजस्थान ने 12 में 8 मुकाबले जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 12 में से 9 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चेन्नई ने इस जीत के साथ ही हैदराबाद को तीसरे स्थान के लिए टक्कर दी है। चौथे स्थान के लिए दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु में जंग जारी है।
मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन जायसवाल और बटलर टीम को तेज शुरूआत नहीं दे पाए। जायसवाल 21 गेंदों पर 24 तो बटलर 25 गेंदों पर 21 ही रन बना पाए। मध्यक्रम में रियान पराग ने 35 गेंदों पर 47 तो ध्रुव ज्यूरेल ने 28 रन बनाकर स्कोर 141 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को रचिन (27) और कप्तान ऋतुराज (42) ने तेज शुरूआत दी। मध्यक्रम में डेरिल मिचेल 22, मोईन अली 10 और शिवम दुबे ने 18 तो समीर रिजवी ने 15 रन बनाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।
Significant win for the men in yellow 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
That moves the @ChennaiIPL to 3️⃣rd in the Points Table 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/LkpwyKjEl9
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल