IPL 2021 में छक्के लगाने में चेन्नई की टीम है आगे, इस टीम ने खाए हैं सबसे अधिक

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वां सीजन कोरोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा। क्योंकि आईपीएल के दौरान ही टीमों के खिलाडी़ इस महामारी से संक्रमित होने लगे थे। इस कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया है। लेकिन अब तक चले आईपीएल में किस टीम ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं और किस टीम को सबसे अधिक छक्के पड़े हैं।

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन की शुरूआत जीत से नहीं की थी लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए टीम ने सभी को हैरान कर दिया। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में दिखे और उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर खूब रन बरसाए। यही कारण है कि चेन्नई की टीम छक्के लगाने की लिस्ट में पहले स्थान पर है। चेन्नई 62 छक्के लगाने के साथ पहले स्थान पर है। देखें आंकड़े -

2021 के आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें

62 - सीएसके
57 - पीबीकेएस
52 - आरआर
48 - केकेआर
43 - एमआई
43 - आरसीबी
43 - एसआरएच
32 - डीसी

वहीं अगर बात की जाए इस आईपीएल में किस टीम के गेंदबाजों ने अधिक छक्के खाए हैं। उसमें दिल्ली की टीम का नाम सबसे ऊपर आता है। भले ही दिल्ली की टीम इस बार अंक तालिका में पहले स्थान पर है लेकिन उनके गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई है। दिल्ली के गेंदबाजों ने 59 छक्के खाए और वह पहले स्थान पर है। देखें आंकड़े -

2021 के आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 खाने वाली टीमें 

59 - डीसी
50 - सीएसके
50 - आरसीबी
50 - आरआर
47 - केकेआर
45 - एमआई
43 - पीबीकेएस
36 - एसआरएच


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News