चेन्नई : क्वालीफायर मैच के लिए हुई थी टिकटों की काला बाजारी, 20 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 06:07 PM (IST)

चेन्नई : चेन्नई सिटी पुलिस ने आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी के मामले में पिछले दो दिनों में चेपॉक स्टेडियम के पास पहले क्वालीफायर मैच के टिकट बेचने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के संबंध में 11 मामले दर्ज किए गए और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 54 ऑनलाइन टिकट और 11,300 रुपए की नकदी जब्त की गई है। यह कारर्वाई मंगलवार को चेन्नई और गुजरात के बीच हुए पहले क्वालीफायर के टिकटों की काला बाजार में बिक्री पर नजर रखने के लिए चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल के निर्देश के बाद की गई।
ब्लैक टिकट बेचने वालों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीम ने स्टेडियम के ईद-गिर्द और दर्शकों के प्रवेश वाले सभी दरवाजों के पास कड़ी निगरानी रखी। ऐसे ही दो मामले 22 मई को भी दर्ज किए गए थे, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 टिकट और 5,300 रुपए नकद जब्त किये गये थे। लगातार निगरानी के बाद मंगलवार को मैच के दिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि कुल मैच वाले दिन कुल नौ मामले दर्ज किए गए जिसमें 22 टिकट और 6,000 रुपए नकद जब्त किए गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर