चेन्नई के कोच ग्रेगरी ने गुरप्रीत की टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त की

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:37 PM (IST)

बेंगलुरूः इंडियन सुपर लीग के रोमांचक फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच बयान का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें खिताब जीतने वाली चेन्नई एफसी के कोच जान ग्रेगरी ने बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू की‘ हमने लीग चरण जीता है तो हम चैम्पियन हैं’ की टिप्पणी पर कहा कि उनकी टीम ने साफ सुथरे तरीके से ट्राॅफी जीती है।          

चेन्नई ने बीती रात बेंगलुरू को 3-2 से हराकर आईएसएल के चौथे चरण का खिताब अपने नाम किया। मैच के समाप्त होने के तुरंत बाद बेंगलुरू और भारत के नंबर एक गोलकीपर गुरप्रीत ने कहा, ‘‘ हम चैम्पियन हैं क्योंकि हमने लीग चरण जीता है।’’ मैच की प्रेस कांफ्रेंस में गुरप्रीत की टिप्पणी के बारे में पूछने पर चेन्नईयिन के मुख्य कोच ग्रेगरी ने कहा, ‘‘ सच कहूं तो ये शब्द सुनकर मुझे काफी निराशा हुई। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हमने कप जीता है।’’           

अंक तालिका में टाॅप पर रहा बेंगलुरू
एस्टन विला के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘‘ काफी देश इस प्रारूप में खेलती हैं। ब्रिटने में 20 साल पहले प्ले आफ शुरू किये गये। आप अपने डिवीजन में छठे स्थान पर रहकर भी प्रीमियरशिप में प्रोमोशन हासिल कर सकते हो। आप चैम्पियन से20 अंक नीचे भी रह सकते हो। हमने ऐसा ही किया था। हम पोट्समाउथ के बाद छठे स्थान पर रहे थे और फिर हमने प्रोमोशन भी हासिल किया।’’ बेंगलुरू की टीम लीग तालिका में शीर्ष पर रही और वह दूसरे स्थान पर रही चेन्नई एफसी से आठ अंक आगे थी। उसने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ दो चरण के सेमीफाइनल प्ले आफ जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच एलबर्ट रोका ने कहा, ‘‘ हर कोई जानता है कि हम पहले स्थान पर रहे थे, चेन्नई से आठ अंक आगे। हम इंसान ही हैं, खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनके लिए और प्रशंसकों के लिए दुखी हूं। लेकिन यही फुटबाॅल है।’’     

Punjab Kesari