चेन्नईयिन एफसी ने थापा और 9 अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भाग लेने की पुष्टि की

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 03:47 PM (IST)

चेन्नई : दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने गुरूवार को राष्ट्रीय टीम के स्टार मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा और नौ अन्य भारतीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के आगामी सत्र में भाग लेने की पुष्टि की। 

आईएसएल 2017-18 विजेता टीम के सदस्य थापा 2016 में टीम से जुड़े थे, तब वह 18 साल के थे और चेन्नईयिन की जर्सी में अपना पांचवां सत्र खेलने को तैयार हैं। थापा के अलावा 2020-21 अभियान की चेन्नईयिन टीम में राष्ट्रीय टीम के साथी थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पंडियान, एडविन सिडनी वंसपॉल, विशाल केथ, लालियानजुआला चांगते, दीपक टांगरी और रहीम अली भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News