चेन्नईयिन एफसी के नए कोच ने कहा- खाली स्टेडियम में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 09:02 PM (IST)

चेन्नई : चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) के नए मुख्य कोच कसाबा लाजलो ने मंगलवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में खाली स्टेडियमों में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी और इससे निपटने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को तैयार करने की जरूरत है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए दुनिया भर में खेल टूर्नामेंटों का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है और आईएसएल का आयोजन भी नवंबर से गोवा में खाली स्टेडियम में होगा।

लाजलो ने कहा- हां यह चुनौती होगी। हमारे खिलाड़ियों को स्टेडियम में जुनूनी दर्शकों के समर्थन के बीच खेलने की आदत है। लेकिन अब उन्हें आभासी रूप से ही या सोशल मीडिया के जरिए ही समर्थन मिलेगा। हमें मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा- और मुझे लगता है कि खाली स्टेडियम में लोगों की मैच पर और करीबी नजर रहेगी। हमें टीम के अंदर सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा। अगर हम ऐसा कर पाए तो हम खाली स्टेडियम में खेलने की बाधा से पार पा लेंगे।

PTI News Agency