शतरंज हो सकता है पेरिस 2024 ओलंपिक खेलो शामिल

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 11:01 PM (IST)

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें गत दिवस शतरंज को ओलंपिक खेलो में शामिल किए जाने की दिशा में एक शुरुआती सफलता हासिल कर ली है और शतरंज को 2024 में शामिल किए जाने वाले संभावित खेलो की सूची में शामिल कर लिया है । गत दिवस विश्व शतरंज के मौजूदा अध्यक्ष आर्कादी द्वोर्कोविच नें फ्रांस शतरंज संघ के अध्यक्ष के साथ मिलकर फ्रांस ओलंपिक समिति के अध्यक्ष डेनिस मासेलीगा से मुलाक़ात की और इसके बारे मे आधिकारिक घोषणा की गयी और अब अगर शतरंज संघ अपनी दावेदारी साबित करने मे कामयाब रहता है तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी । 

रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट हो सकते है शामिल - 

शतरंज खेल के क्लासिकल फॉर्मेट का ओलंपिक में शामिल होना तो लगभग मुश्किल है पर ब्लिट्ज़ ( 3 मिनट ) और रैपिड ( 10 मिनट ) प्रति खिलाड़ी फॉर्मेट जरूर इसमें शामिल हो सकते है । फिलहाल दुनिया भर में 189 देश शतरंज आधिकारिक तौर पर शतरंज खेलते है और दुनिया में शतरंज के रजिस्टर खिलाड़ियों की संख्या करोड़ो में है ऐसे में शतरंज को ओलंपिक में शामिल किए जाने के काफी आसार है । अकेले भारत में शतरंज के 80000 से ज्यादा रजिस्टर शतरंज खिलाड़ी है । 

भारत के लिए होगा फायदेमंद - शतरंज खेलो में महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा भारत 2024 तक और मजबूत रूप ले चुका होगा और विदित अधिबन सेथुरमन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा  गुकेश , प्रग्गानंधा और निहाल जैसे नन्हें मास्टर्स भारत को आगे ले जाने को तैयार होंगे महिला वर्ग में भी हम हम्पी , हारिका के अलावा दिव्या देशमुख जैसी प्रतिभाओं से काफी कुछ उम्मीद कर सकते है । 

 

Niklesh Jain