लेह लद्दाख के लिए रवाना हुई शतरंज ओलंपियाड की मशाल , प्रधानमंत्री मोदी नें आनंद को कल सौपी थी मशाल
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 11:06 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत में अगले माह होने जा रहे शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले आज ओलंपियाड मशाल की भारत के 75 शहरो के लिए यात्रा दिल्ली के लाल किले से शुरू हो गयी । इससे पहले कल दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो में यह मशाल सौपी थी जिसे उन्होने भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को सुपुर्द कर दिया था ।
आज दिल्ली के लाल किले में सुबह विश्वनाथन आनंद नें ओलंपियाड मशाल को पहले भारत के कानून मंत्री किरण रिजजु को सौपा जिसे उन्होने ग्रांड मास्टर दिव्येंदु बरुआ को सौंप दिया। दिव्येंदु अब इस मशाल को लेकर लेह लद्दाख के लिए रवाना हो गए है । यह मशाल भारत के सभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेश होते हुए 27 जुलाई को महाबलीपुरम पहुंचेगी ।
शतरंज ओलंपियाड के 100 साल के इतिहास में पहली बार भारत इस आयोजन को कर रहा है । प्रतियोगिता का आयोजन 29 जुलाई से चेन्नई के महाबलीपुरम में होने जा रहा है जिसमें अब तक 190 देशो की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो चुकी है । ओलंपियाड मशाल अब आने वाले हर दो वर्ष में हमेशा इस कहल के जन्मस्थान भारत से हो शुरू की जाएगी ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

बिगड़ रहे हैं सारे काम, किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें ये आसान से मंगलवार के उपाय

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि