विश्व जूनियर चैस चैंपियनशिप: दुनिया में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन सकते हैं प्रग्गानंधा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 02:47 PM (IST)

ट्रैविसियो: इटली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में 12 साल के प्रग्गानंधा ने भारत से लेकर दुनिया भर की नजरों को अपने उपर आकर्षित किया हुआ है। छह राउंड के बाद वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है और ऐसे में एक बड़ी जीत उन्हें खिताब के करीब लेकर जा सकती है। यह देखना होगा की वह अंतिम पाँच राउंड में कैसा खेल दिखाते है।



प्रग्गानंधा ने हाल ही में इस चैंपियनशिप के छठे राउंड में रहने के लिए चीनी इंटरनेशनल मास्टर जू झियानग्यू के साथ 34-कदम ड्रा खेला और पांच अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

प्रतियोगिता 13 से 25 नवम्बर 2017 तक हो रही है। भारत के अन्य खिलीड़ियों की बात की जाए तो कार्तिकेयन मुरली और अरविंद चिट्ंबरम से भी काॅफी उम्मीद है तथा लड़कियों के अनुभाग में आकांक्षा हागावन और आर वैशाली भी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं।