चेसएबल मास्टर्स फाइनल – मेगनस कार्लसन नें अनीश के खिलाफ बनाई बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 11:45 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चेसएबल मास्टर्स के फ़ाइनल मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित करते हुए बेस्ट ऑफ थ्री के फ़ाइनल मे 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है । दोनों के बीच कुल 4 रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें दोनों के बीच पहला मुक़ाबला स्लाव ओपनिंग मे खेला गया जिसमें 50 चालों के बाद काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन बेहतर तो थे पर जीत नहीं सके और परिणाम ड्रॉ रहा । दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन मे 62 चालों मे प्यादों के एंडगेम मे जीत दर्ज करते हुए 1.5-0.5 से बढ़त हासिल कर ली दोनों के बीच तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और ऐसा लगा की कार्लसन चौंथे मुक़ाबले मे ड्रॉ खेलकर आसानी से दिन अपने नाम करेंगे पर सिसिलियन रोजोलिमों मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें 20वीं चाल में एक ऐसी गलती की मात्र 26 चाल मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी और स्कोर 2-2 हो गया । इसके बाद टाईब्रेक के दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिसमें एक बारा फिर पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और स्कोर 2.5-2.5 पर पहुँच गया । ऐसे मे सबकी नजरे अंतिम ब्लिट्ज़ मुक़ाबले पर थी जिसमें कार्लसन नें आखिरकार फाइनल जीत दर्ज की । निमजों इंडियन ओपेनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें 54 चालों मे हाथी और ऊंट के एंडगेम मे जीत अपने नाम की और पहले दिन 3.5-2.5 के परिणाम से अपने पक्ष मे रखते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली 


 

Niklesh Jain