टी-20 में चेतेश्वर पुजारा ने दिखाया जलवा, इतने छक्के लगाकर बनाया शतक

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 09:24 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बेशक अपनी धीमी पारियों के चलते आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन लोकल स्तरीय सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नमेंट  के दौरान एक तेजतर्रार पारी खेलकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया। सौराष्ट्र और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पुजारा ने न सिर्फ अपने टी-20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। वहीं, छक्के न मारने की उनकी मिथक को भी उन्होंने कही पीछे छोड़ दिया।


टॉस हार कर सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। पुजा ने इस दौरान 61 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पुजारा ने 14 चौके और एक छक्का भी मारा। पुजारा यह शतक लगाकर सौराष्ट्र की ओर से टी-20 क्रिकेट में शतक जडऩे वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। हालांकि पुजारा का शतक उनके काम नहीं आया। रेलवे ने 19.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही सौराष्ट्र का दिया लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड

Jasmeet