छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी शतरंज - अर्जुन तिवारी नें किया लगातार दूसरा उलटफेर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 05:16 PM (IST)

रायपुर ( निकलेश जैन ) छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दो राउंड के बाद टॉप सीड जॉर्जिया के लेवोन पंतुसूलिया समेत अधिकतर प्रमुख वरीयता प्राप्त ग्रांड मास्टर अपने दोनों मैच जीतने मे सफल रहे है तो कई टाइटल खिलाड़ी दूसरे दिन भी उलटफेर का शिकार हुए । दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया 103 वरीय अर्जुन तिवारी नें उन्होने दुबई ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे इंटरनेशनल मास्टर सम्मेद जयकुमार शेटे को पराजित किया ,एक अन्य मुक़ाबले में 107वे वरीय साई सुरपनेनी नें 28वे वरीय कौस्तुब कुंडु को पराजित कर उलटफेर किया । प्रमुख परिणामों में पहले बोर्ड पर टॉप सीड लेवोन पंतुसूलिया नें भारत के अविनाश रमेश को ,दूसरे बोर्ड पर बोरिस सावचेंकों नें ईरान के ओमिडी आर्या को ,तीसरे बोर्ड पर पोलैंड के माइकल क्रासनेकोव नें श्रीलंका के दिलशान लियांगे को ,भारत के अरोण्यक घोष नें हमवतन इलामपारथी को , भारत के मित्रभा गुहा नें हमवतन सार्वना कृष्णन को और दीपन चक्रवर्ती नें हमवतन शुभ जायेश को पराजित किया । महिलाओं की शीर्ष वरीय दिव्या देशमुख नें भी यूएसए के आदित्य कृष्णा को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में अभी 8 राउंड और खेले जाने बाकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News