China Open: साइना, सिंधू और प्रणय जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 12:32 PM (IST)

फुजोउ: ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने जीत के साथ चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि एचएस प्रणय भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहे।

सिर्फ 30 मिनट में मैच खत्म
पीवी सिंधू को हराकर हाल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली साइना को पहले दौर में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने अमेरिका की बेइवान झैंग को 30 मिनट में 21-12 21-13 से हराया। उन्हें अगले दौर में पांचवीं वरीय अकाने यामागुची से भिडऩा है जिन्होंने चीन की शियाओशिन चेन को 21-12, 21-14 से हराया। साइना ने जापान की यामागुची के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।


सिंधू को बहाना पड़ा पसीना
दूसरी वरीय सिंधू को जापान की दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सयाका सातो को 59 मिनट में 24-22, 23-21 से हराने के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सिंधू अगले दौर में चीन की क्वालीफायर युए हान के खिलाफ उतरेंगी जिन्होंने कनाडा की ब्रिटनी टैम को आसानी से 21-10, 21-7 से हराया।

प्रणय की जबरदस्त वापसी
प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए कोरिया के ली डोंग क्युन को हराया। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एक घंटा और 29 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी को 18-21, 21-16, 21-19 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग के ली च्युक यू से भिड़ेंगे जिन्होंने चीन के क्वालीफायर झाओ जेकी को 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।