चीन के क्लब ने आंद्रे इनिएस्ता के जुडऩे का किया खंडन

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 05:55 PM (IST)

शंघाई: बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी आंद्रे इनिएस्ता से करार का चीन के फुटबाल क्लब चोंगकविंग लिफान ने खंडन किया है जिसके बाद स्पेन की मीडिया में चर्चा है कि वह जापान या ऑस्ट्रेलिया के किसी क्लब से जुड़ सकते हैं। इससे पहले चीन और स्पेन की मीडिया में ऐसी खबरें थी कि स्पेन के लिए विश्व कप जीतने वाला 33 साल का यह खिलाड़ी बार्सिलोना छोडऩे के बाद चोंगकविंग लिफान से जुड़ेगा।

इनिएस्ता लगभग 20 वर्षों तक बार्सिलोना से जुड़े रहे जिस दौरान उन्होंने कमाल की सफलता हासिल की। चोंगकविंग ने कहा कि इनिएस्ता टीम के साथ ‘‘ खिलाड़ी ’’ के तौर पर नहीं जुड़ेंगे लेकिन भविष्य में इस खिलाड़ी के साथ सहयोग के लिए दरवाजा खुला है। चीन में स्थानीय प्रतिभा की जगह विदेशी खिलाडिय़ों पर भारी- भरकम रकम खर्च करने के विरोध के बाद चोंगकविंग ने कहा कि वे ‘‘ चीनी फुटबाल के विकास ’’ का समर्थन करते हैं।      

Punjab Kesari