एथलीटों के लिए 27 जनवरी को ओलंपिक गांव के दरवाजे खोलेगा चीन : ओलंपिक समिति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 05:35 PM (IST)

बीजिंग : चीन आगामी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 के लिए 27 जनवरी से एथलीटों के लिए ओलंपिक गांव के दरवाजे खोलेगा। 

बीजिंग के उप महापौर एवं बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 की ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष झांग जियानडोंग ने बुधवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘शीतकालीन ओलंपिक खेलों के ओलंपिक गांव के दरवाजे आधिकारिक तौर पर 27 जनवरी, 2022 को खुलेंगे। यहां दुनिया भर के एथलीटों का स्वागत किया जाएगा।' 

उन्होंने दो फरवरी से मशाल रिले के शुरू होने की भी जानकारी दी। मशाल पिछले बुधवार को ग्रीस से बीजिंग पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि बीजिंग शीतकालीन खेल दो फरवरी से 20 फरवरी तक और पैरालंपिक खेल चार मार्च से 13 मार्च तक आयोजित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News