चोट से वापसी के बाद चिराग-सत्विक की निगाहें लगातार अच्छे प्रदर्शन पर

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली : चोट के बाद वापसी कर रहे चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय शीर्ष युगल जोड़ी की निगाहें लगातार शानदार प्रदर्शन से शीर्ष पांच में जगह बनाकर 2020 तोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का करने पर लगी हैं। पिछले महीने थाईलैंड ओपन में बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरूष युगल जोड़ी बनने के बाद उन्होंने शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। हालांकि चिराग और सत्विक दोनों टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गये और उन्हें स्विट्जरलैंड के बासेल में प्रतिष्ठित विश्व चैम्पियनशिप से हटना पड़ा।

चिराग को पेट की मांसपेशियों में चोट लगी जबकि सत्विक की कंधे की चोट गंभीर हो गई जिससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा और वे विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर खिसक गए। कड़े ट्रेनिंग कार्यक्रम के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुकी इस भारतीय जोड़ी की निगाहें अब मंगलवार से शुरू होने वाले 1,000,000 डालर पुरस्कार राशि के चीन ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की है। चिराग ने कहा, ‘हम अब पूरी तरह से फिट हैं। हम बेहतर खेल दिखाएंगे और उम्मीद है कि चीन और कोरिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम पिछले साल चीन में पहले दौर में हार गये थे इसलिये हम ड्रा में आगे तक पहुंचना चाहेंगे। यह सुपर 1000 टूर्नामेंट है और इससे हमारी रैंकिंग में मदद मिलेगी।'

उन्होंने कहा, ‘हमें निरंतर होना होगा। हम इस साल शीर्ष 10 में पहुंचना चाहेंगे और फिर यही अगले साल जनवरी से अप्रैल तक करना चाहेंगे। अगर हम कुछ क्वार्टरफाइनल या सेमीफाइनल तक पहुंचते हैं तो हम शीर्ष पांच में पहुंच जायेंगे और तोक्यो ओलंपिक के लिये अपना स्थान आसानी से पक्का कर लेंगे।' बाईस साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘रैंकिंग अंक बरकरार रखना मुश्किल है। लेकिन हमने चीन ओपन के लिये अच्छी तैयारी की है।' 

Sanjeev