चिराग और चड्ढा की एशियाई टूर क्यू स्कूल में अच्छी शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 03:56 PM (IST)

हुआ हिन (थाईलैंड): भारतीय खिलाडिय़ों ने एशियाई टूर क्वालीफाईंग स्कूल के अंतिम चरण में शानदार शुरुआत की तथा पहले दौर के बाद चार भारतीय शीर्ष 20 में शामिल हैं। एशियाई टूर के 35 स्थानों के लिए 242 खिलाड़ियों के बीच यहां मुकाबला चल रहा है जिसमें 17 भारतीय शामिल हैं।

पूर्व एशियाई टूर विजेता चिराग कुमार ने छह अंडर 65 का कार्ड खेला और वह संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज सात खिलाडिय़ों से केवल एक शाट पीछे हैं। चिराग के बाद अभिजीत चड्ढा (66) का नंबर आता है जो संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। आदिल बेदी और करणदीप कोचर (दोंनों 67) संयुक्त 20वें स्थान पर हैं।

अन्य भारतीयों में अमरदीप मलिक और अर्जुन प्रसाद (68) संयुक्त 31वें जबकि अमन राज, गौरव प्रताप सिंह और वीर अहलावत (69) संयुक्त 50वें स्थान पर हैं। एसएसपी चौरसिया के भतीजे सुनीत चौरसिया और समर्थ द्विवेदी (70) संयुक्त 67वें स्थान पर हैं। शंकर दास और अमनदीप जोल ने दो ओवर 73 का कार्ड खेला और वे संयुक्त 162वें नंबर पर हैं। दिव्यांशु बजाज (74) संयुक्त 188वें जबकि तापी घई, मनु गंडास और क्षितिज नावीद कौल (75) संयुक्त 203वें स्थान पर हैं। दूसरे दौर के बाद पहला कट लागू किया जाएगा जिसके बाद 140 खिलाड़ी ही तीसरे दौर में जगह बनाएंगे।

Rahul