हरभजन की गुगली में फिर फंसे गेल, रिकॉर्ड इतनी बार कर चुके हैं शिकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 08:05 PM (IST)

जालन्धर : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान चेन्नई को 160 रन पर रोककर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम को शुरुआती ओवरों में ही झटका लग गया। मैच के दूसरे ही ओवर में हरभजन ने पहले क्रिस गेल तो फिर मयंक अग्रवाल को आऊट कर अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया। हरभजन ने इसके साथ ही गेल के खिलाफ अपना मजबूत रिकॉर्ड भी बनाए रखा। बता दें कि हरभजन हर बार क्रिस गेल पर भारी पड़ते नजर आए हैं। पहले आंकड़ें देखें-
125 बॉल
111 रन
5 बार आऊट
यह आंकड़े बयां करते हैं कि गेल का बल्ला हरभजन के आगे उतनी जोर से नहीं चलता जिस जोर से अन्य गेंदबाजों के खिलाफ चलता है। 

क्रिस गेल का आईपीएल करियर

8 साल पहले ऐसे ही आऊट हुए थे गेल 

2011 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी गेल कुछ इसी तरीके से आऊट हुए थे। उस वक्त रविचंद्रन अश्रिन गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन ने पहली तीन गेंदें गेल को सीधे फेंकी। बाद में अगली गेंद उन्होंने थोड़ी वाइड फेंक दी। गेल ने इसमें बल्ला अड़ाया तो बॉल किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई थी। 

Jasmeet