तिरंगे वाली ड्रेस पहन IND vs PAK मैच देखने पहुंचे क्रिस गेल, विराट-रोहित से लिया ऑटोग्राफ

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 09:09 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से प्रभावित भारत और पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए विंडीज लीजेंड क्रिस गेल भी पहुंचे। गेल विंडीज की उस टीम के सदस्य रहे हैं जिन्होंने दो बार टी20 क्रिकेट विश्व कप जीता है। भारत और पाकिस्तान का खास तौर पर मुकाबला देखने के लिए गेल विशेष तौर पर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के साथ खूब मस्ती की। गेल ऐसा कोट पहनकर आए थे जिसपर भारतीय तिरंगे के रंग थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के अलावा बाबर आजम और वसीम अकरम से उसपर ऑटोग्राफ भी लिया। आईसीसी ने गेल की मौजूदगी को सराहा और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो शेयर कीं। देखें पोस्ट-

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

 

 

भारत की जीत की कर चुके भविष्णवाणी
गेल पहले ही भारत की जीत की भविष्णवाणी कर चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि उनकी (पाकिस्तान) टीम का मनोबल गिरा हुआ है और उलटफेर वाली हार के बाद सीधे भारत जैसी परंपरागत रूप से मजबूत टीम के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है। गेल ने हालांकि माना कि पड़ोसी देशों के बीच नीरस मुकाबले के बारे में सोचना मूर्खता होगी। उन्होंने कहा कि भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा लेकिन यह भारत बनाम पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला है। आप कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते है। जमैका के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि भारत को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान को एकजुट होकर खेलना होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान की बात है, उनके पास अब समय गंवाने का मौका नहीं है। उन्हें न्यूयॉर्क शहर में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के लिए फिर से एकजुट होना होगा। इसका महत्व अब (अमेरिका से हार के बाद) और भी ज्यादा हो गया है। पाकिस्तान की टीम अगर इस मैच को हारती है तो उस पर ग्रुप चरण से ही बाहर होने का खतरा रहेगा।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News