IPL 2019 : क्रिस गेल का बड़ा धमाका, IPL में सबसे तेज पूरे किए 4 हजार रन

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 09:36 PM (IST)

जालन्धर : किंग्स इलैवन पंजाब की ओर से खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं। बड़ी बात यह है कि गेल ने यह आंकड़ा सबसे तेज हासिल किया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेला गया मैच उनका 112वां मैच था जिसमें उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर था।
देखें कम पारियों में 4 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर
112 क्रिस गेल
114 डेविड वार्नर
128 विराट कोहली
140 सुरेश रैना 
140 गौतम गंभीर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (गेल 8वें स्थान पर)

सुरेश रैना, 177 मैच, 5004 रन
विराट कोहली, 164 मैच, 4954 रन
रोहित शर्मा, 174 मैच, 4507 रन
गौतम गंभीर, 154 मैच, 4217 रन
रोबिन उथप्पा, 166 मैच, 4121 रन
शिखर धवन, 144 मैच, 4101 रन
डेविड वार्नर, 115 मैच, 4099 रन
क्रिस गेल, 113 मैच, 4073 रन

सबसे महंगे बॉलर उनादकट को ठोके एक ओवर में 23 रन 


क्रिस गेल शुरुआत में काफी धीमे खेले लेकिन असली तूफान तब आया जब राजस्थान के सबसे महंगे गेंदबाज जयदेव उनादकट 12वां ओवर करने आए। गेल ने उनकी पहली चार गेंदों पर चौका तो पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गेल ने इस ओवर से 23 रन खींचे। इसके साथ ही उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

Jasmeet