सिक्सर किंग ने लगाया वैस्टइंडीज की धरती पर ‘पहला अनोखा शतक’

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 11:41 AM (IST)

जालन्धर : टी-20 क्रिकेट में 800 से ज्यादा छक्के लगाने वाले वैस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल बांगलादेश की टीम वैस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेलने के लिए आई थी। दो मैचों में सीरीज बराबर होने के कारण तीसरा मैच निर्णायक था। इस मैच में क्रिस गेल का बल्ला चला तो जरूर लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाए। लिहायजा उनकी टीम को 18 रन से मैच और 2-1 से सीरीज भी गंवानी पड़ी। मैच के दौरान क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 73 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के भी लगाए। गेल इन पांच छक्कों की मदद से वैस्टइंडीज की धरती पर वनडे मैचों में छक्कों का शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। अब उनके नाम पर वैस्टइंडीज की धरती पर 104 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 


वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं गेल 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम पर है। अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर 275 छक्कों के साथ गेल बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ बने हुए हैं। चौथे पर धौनी 217 छक्कों के साथ बने हुए हैं।

Jasmeet