क्रिस गेल के फैंस को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:04 AM (IST)

सेंट जॉन्स: विंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। विंडीज क्रिकेट ने रविवार को यह घोषणा की। रिपोर्टस के मुताबिक 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाने वाला आईसीसी विश्वकप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस बात की जानकारी विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी है। 


आपको बता दें कि, गेल ने1999 में भारत के खिलाफ कनाडा के टोरंटो में वनडे करियर की शुरुआत की थी। 39 वर्षीय जमैका के खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने 20 साल के लंबे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक 284 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम 9727 रन हैं। ये रन उन्होंने 37.12 के औसत से बनाए हैं। इस पावर हिटर बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 शतक और 49 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं गेल के नाम दोहरा शतक भी है। जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में बनाया था। इस दौरान उन्होंने 2015 रन बनाए थे।     

 

 

neel