59 पारियों के बाद गेल ने लगाया शतक, चौकों-छक्कों की बरसात कर बनाए इतने रन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 06:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तलवाह की तरफ से खेलेत हुए यूनिवर्स बाॅस क्रिस गेल ने 59 पारियों के बाद शतक (116) लगाया। इसी के साथ ही टी20 में उनके नाम 22 शतक हो गए हैं। गेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 8 से अधिक शतक नहीं लगाए हैं। गेल ने इससे पहले आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। 

सेंट्स किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए। यही नहीं गेल ने चैडविक वाल्टन (73) के साथ 162 रनों की साझेदारी भी की। वहीं इसके साथ ही जमैका तलवाह द्वारा खेली गई पारी में रिकाॅर्ड 21 छक्के भी लगे जो इस लीग रिकाॅर्ड है। 

गेल की शतकीय पारी की बदौलत जमैका तलवाह ने 4 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। हालांकि गेल की ये पारी काम नहीं आई और फिर भी उनकी टीम जमैका तलवाह को हार का सामना करना पड़ा। पैट्रियॉट्स ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए 7 गेंदें शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ ही पैट्रियॉट्स ने टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य साधा। इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रन बनाए थे। 

Sanjeev