सबको हंसाने वाले क्रिस गेल सदमे में, अचानक हुआ मां का निधन

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः मैदान के अंदर आैर बाहर अपने कुछ फनी अंदाज से सबको हंसाने वाले विंडीज के क्रिस गेल आज खुद सदमें में हैं। वो इसलिए, क्योंकि मां का निधन हो गया। दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए अपनी बल्लेबाजी से काल बने गेल के जीवन में अपनी मां के निधन की खबर ने झकझोर दिया है और वो पूरी तरह से शोक में डूबे हुए हैं।
chris gayle family image 

गेल की मां हेजल का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। गेल की मां के निधन होने के बाद क्रिकेट जगत सहानुभूति जता रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से हम उनकी मां के निधन पर गेल और उनके परिवार व दोस्तों मिशेल, लिंडन और वैनक्लिव को शोक भेजना चाहते हैं।' 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अलावा जमैका के रहने वाले क्रिस गेल के लिए जमैका क्रिकेट एसोसिएशन ने भी फेसबुक पर शोक जताया जिसमें लिखा गया कि “जमैका क्रिकेट एसोसिएशन आज अपने खिलाड़ी क्रिस्टोफर गेल को अपनी गहरी, दिल से संवेदना भेज रहा है क्योंकि वो अपनी मां के गुजर जाने पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थना क्रिस और उनके पूरे परिवार के साथ है। हमें आशा है कि आप आने वाले वर्षो में कई खुशी की यादें लेकर आएं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News