IPL 2022 में न खेलने पर बोले Chris Gayle- मुझे बनता सम्मान नहीं मिला...

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग को हिट करने में विंडीज दिग्गज क्रिस गेल का बड़ा योगदान रहा है। 43 साल के गेल आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल रहे। उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा था। आईपीएल के कई बड़े प्लेयर अपने नाम करने वाले क्रिस गेल ने मौजूदा सीजन में न खेलने को लेकर चौकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने कहा कि वह आईपीएल के नए संस्करण में इसलिए नहीं खेल पाए क्योंकि कहीं न कहीं उनके इज्जत में कमी नजर आ रही थी। 

क्रिस गेल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से जिस तरह से आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया। फिर मैंने सोचा- ठीक है, खेल और आईपीएल के लिए इतना कुछ करने के बाद आपको (गेल) आपको वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे। इसलिए मैंने इसे वैसे ही छोड़ दिया। क्रिकेट के बाद हमेशा जीवन होता है इसलिए मैं बस सामान्यता के अनुकूल होने की कोशिश कर रहा हूं।

गेल ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए 10 मैच खेले और  125.32 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए। 2022 सीजन में उन्होंने सात मैचों में 288 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज प्लेयरों ने टूर्नामेंट में तीन फ्रेंचाइजी की ओर से बल्ला उठाया। कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब/पंजाब किंग्स। उन्होंने बैंगलोर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ खेले।

बहरहाल गेल ने कहा- मैंने आईपीएल में कोलकाता, आरसीबी और पंजाब में तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आरसीबी और पंजाब के बीच मैं उन दो टीमों में से एक के साथ एक खिताब हासिल करना पसंद करूंगा। आरसीबी के साथ मेरा शानदार कार्यकाल रहा, जहां मैं आईपीएल में अधिक सफल रहा। अगर पंजाब की बात की जाए तो वह अच्छे रहे हैं। मुझे एक्सप्लोर करना पसंद है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं तो देखते हैं क्या होता है। गेल ने इस दौरान यह भी कहा कि वह आईपीएल 2023 में वापसी करेंगे। 

Content Writer

Jasmeet