क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस के ऐसे 25 रिकॉर्ड जो टूटने हैं बेहद मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:19 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत) : वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आखिरकार ट्रिनिदाद के मैदान पर भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तेजतर्रार 72 रन की पारी खेलकर संन्यास ले लिया। टीम इंडिया (Team India) को क्रिस गेल को आऊट होने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गेल ने अपने पूरे करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड  भी दर्ज हैं जिन्हें तोडऩा नई पीढ़ी के बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगा। आइए आपको बताते हैं क्रिस गेल द्वारा बनाए गए उन 25 रिकॉर्डों के बारे में

क्रिस गेल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड

1. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले प्लेयर  10,480
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
3. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा, वनडे में दोहरा तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
4. 2007 के पहले वल्र्ड टी-20 कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज। 
5. विश्व कप 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर सबसे तेज वनडे दोहरा शतक लगाया।

Chris Gayle image, chris gayle photo, क्रिस गेल
6. वनडे खेलने वाले 11 विभिन्न देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज।
7. टी-20 इंटरनैशनल, टैस्ट और वनडे के एकमात्र बल्लेबाज जो शुरू से अंत तक बल्ला मैदान से वापस लेकर आए।
8. वेस्टइंडीज द्वारा सबसे तेज वनडे अर्धशतक। (19 गेंदों में 50 रन)।
9. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज़ में सर्वाधिक रन (474 रन)
10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (534)
11. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के (39 बनाम इंगलैंड चार मैचों में)
12. टेस्ट क्रिकेट में सभी 6 गेंदों पर चार रन हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी।

Chris Gayle image, chris gayle photo, क्रिस गेल
13. टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाला पहला खिलाड़ी।
14. मार्लोन सैमुअल्स के साथ रिकॉर्ड 372 रन की साझेदारी की।
15. डवेन स्मिथ के साथ आईसीसी विश्व टी 20 इतिहास (145) में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड का रिकॉर्ड बनाया।
16. क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 40 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
17. ट्वंटी-20 घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 12808 रन दर्ज। सबसे ज्यादा
18. ट्वंटी-20 घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड 21 सेंचुरी।
19. आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

Chris Gayle image, chris gayle photo, क्रिस गेल
20. आईपीएल में 300से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
21. ट्वंटी-20 मैच में सर्वाधिक 175 रन बनाने वाले बल्लेबाज।
22. ट्वंटी-20 क्रिकेट में महज 30 गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज।

Chris Gayle image, chris gayle photo, क्रिस गेल
23. युवराज सिंह के साथ महज 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
24. ट्वंटी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने वाले प्लेयर।
25. बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज।

क्रिस गेल का ट्वंटी-20 मैचों में प्रदर्शन

Chris Gayle image, chris gayle photo, क्रिस गेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News