बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर तीखा बयान देकर फंसे क्रिस गेल, कार्रवाई को लेकर अड़ी यह फ्रेंचाइजी

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 05:20 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चटगांव चैलेंजर्स ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की स्थिति में कार्रवाई करने की मांग की है। गेल को 11 दिसंबर से शुरु हो रहे इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए चैलेंजर्स की टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना था।

Image result for chris gayle punjab kesari sports"

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट मजांसी सुपर लीग में जोजी स्टार्स के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले गेल ने कहा कि उन्हें ये जानकर आश्चर्य हुआ कि उनका नाम टीम में शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खेल से ‘ब्रेक लेने’ की योजना बनाई हैं।

गेल ने कहा- मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बीपीएल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मेरा नाम कैसे पहुंच गया। मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ।

Image result for chris gayle BPL punjab kesari sports"

चैलेजर्स के टीम निदेशक जलाल यूनुस ने कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने गेल के एजेंट से बात करने के बाद उन्हें टीम के साथ जोड़ा है। यूनुस ने कहा- उनके एजेंट से इस बात की पुष्टि की कि गेल को इस करार के बारे में पता है। उन्होंने कहा- वह अगर अब नहीं आते है तो हम ड्राफ्ट के बाहर के किसी खिलाड़ी को टीम में लेंगें। लेकिन मुझे लगता है कि बीसीबी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अनुशासन से जुड़े ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए।

Image result for chris gayle BPL punjab kesari sports"

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दिन चौधरी ने कहा कि उन्होंने गेल के ड्राफ्टिंग प्रक्रिया को देखा है जिसमें कोई गलती नहीं है। गेल के बीपीएल के कई सत्रों में खेला और वह विदेशी खिलाडिय़ों में सबसे अधिक रन 1,338 बनाने वालों में शीर्ष पर है। उन्होंने टूूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 120 छक्के लगाए है जो दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के तमीम इकबाल के छक्कों से दोगुना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News