युवराज सिंह ने की थी जिस बल्लेबाजी की तारीफ उसी ने 7 मैचों में ठोके 29 छक्के

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 11:09 PM (IST)

नई दिल्ली : अबुधाबी टी-10 लीग में मराठा अरेबियन की ओर से खेल रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बीते दिनों आईपीएल (IPL) में केकेआर टीम द्वारा क्रिस लिन (Chris Lynn) को रिलीज करने के फैसले की निंदा की थी। युवराज के इसी फेवरेट बल्लेबाज ने टी-10 लीग (T 10 League) में बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। क्रिस लिन ने अब तक खेले गए सात मुकाबलों में महज 147 गेंदें खेलकर 355 रन बना दिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इन रनों के लिए 28 चौके जबकि 29 छक्के भी लगाए हैं।

क्रिस लिन टी-10 लीग रिकॉर्ड

क्रिस लिन बीते दिनों ही अबुधाबी टीम के खिलाफ टी-10 का पहला शतक लगाने से चूक गए थे। अगर वह शतक लगा देते तो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की कतार में खड़े हो सकते थे। बहरहाल, लिन का बल्ला टी-10 लीग में खूब आग उगल रहा है। देखें रिकॉर्ड-
67 बनाम कलंदर्स (30 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के)
23 बनाम बांगला टाइगर (9 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के)
89 बनाम दिल्ली बुल्स (33 गेंद, 5 चौके, 9 छक्के)
61 बनाम टस्कर्स (31 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के)
91 बनाम अबुधाबी (30 गेंद, 9 चौके, 7 छक्के)
20 बनाम कलंदर्स (12 गेंद, 4 चौके)
4 बनाम वारियर्स (2 गेंद, 1 चौका)
------------------------
355 रन, 147 गेंद, 28 चौके, 29 छक्के
------------------------

क्रिस लिन का ओवरऑल क्रिकेट करियर


वनडे : 4 मैच, 75 रन 
टी-20 : 18 मैच, 291 रन
फस्र्ट क्लास : 41 मैच, 2793 रन, 345 चौके, 45 छक्के
लिस्ट ए : 50 मैच, 1597 रन, 144 चौके, 65 छक्के
ट्वंटी-20 : 162 मैच, 4425 रन, 357 चौके, 251 छक्के

Jasmeet