इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड बने श्रीलंका पुरुष टीम के मुख्य कोच
punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 06:29 PM (IST)

कोलंबो : इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड श्रीलंका के पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच नियुक्त हुए है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रहे सिल्वरवुड के साथ श्रीलंका क्रिकेट (एससीएल) ने दो साल का अनुबंध किया है। उनके कार्यकाल की शुरुआत बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला से होगी।
एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एशले डी सिल्वा ने कहा, ‘हम क्रिस को राष्ट्रीय टीम के नये मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करके खुश हैं। वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान उनके साथ हमारी चर्चा से यह स्पष्ट हुआ कि टीम को आगे ले जाने के लिए हमें जिस गुण की तलाश में हैं, वह उनके पास है।' सिल्वरवुड ने कहा, ‘मैं श्रीलंका की टीम से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैं कोलंबो जाकर अपना काम शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं। उनके पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली और जोशीला समूह है और मैं वास्तव में बहुत जल्द खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलना चाहता हूं।'
सिल्वरवुड को अक्टूबर 2019 में इंग्लैंड की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने पहले तत्कालीन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के अधीन टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। बेलिस और सिल्वरवुड के साथ इंग्लैंड ने 2019 में आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप जीता था। सिल्वरवुड ने इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले है उन्होंने यॉर्कशर और मिडलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त