इंडिनय एरोज के खिलाफ आई लीग अभियान शुरू करेगा चर्चिल ब्रदर्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 03:33 PM (IST)

कोलकाता : दो बार का चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स एफसी रविवार को यहां आई लीग में अपना अभियान युवा खिलाड़ियों की इंडियन एरोज के खिलाफ शुरू करेगा। चर्चिल ब्रदर्स की टीम इस सत्र में तीसरी ट्राफी अपने नाम करना चाहेगी और मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने जीत से शुरूआत करने की अहमियत पर जोर देते हुए कहा- अच्छी शुरूआत करना अहम है क्योंकि इससे शुरू से ही आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है जिससे दूसरे मैच के लिये तैयार होने में मदद मिलती है। लेकिन हमें इंडियन एरोज पर ध्यान लगाना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी टीम युवाओं की है जो हमेशा चुनौती देने के लिये तैयार रहते हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज में देश के युवा सितारें शामिल हैं। मुख्य कोच वेंकटेश शानमुगम ने कहा- हमारी टीम युवा खिलाड़ियों की है और हमारा यही हथियार है। ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार हीरो आई लीग में खेल रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे रोमांचित भी हैं। हम अच्छा नतीजा हासिल करना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News