'आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' मिलने पर क्लार्क हुए कंफ्यूज, जून में कोई अप्रैल फुल बना रहा है
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 03:06 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के विश्व कप विेजेता टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को सोमवार को ‘आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया और इस तरह से वह एलन बोर्डर और स्टीव वॉ जैसे पूर्व कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है। क्लार्क की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप खिताब जीता था।
इस समाचार पर प्रतिक्रिया करते हुए क्लार्क ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि कोई मुझे जून में अप्रैल फूल बना रहा है। मैं बहुत हैरान हूं लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' आस्ट्रेलिया के जिन अन्य कप्तानों को यह सम्मान मिला है उनमें बॉबी सिम्पसन, बोर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग शामिल हैं।उन्हें आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह एक तरह का सम्मान है जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिये दिया जाता है। क्लार्क को एक खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2015 में विश्व कप खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 115 टेस्ट में 8643 रन, 245 वनडे में 7981 रन और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 488 रन बनाये।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

संजय गांधी अस्पताल विवाद: लाइसेंस बहाली को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व MLC दीपक, सपा ने भी दिया साथ