गुरूग्राम में होगी क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग की शुरूआत

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पहले डिजाइनर गोल्फ कोर्स क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब ने क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग (सीजीपीएल) के लॉन्च की घोषणा की। सीजीपीएल के पहले संस्करण की शुरूआत शुक्रवार 22 जुलाई को होगी। इसे स्ट्रोकप्ले औ मैचप्ले राउण्ड्स के अनूठे मिश्रण के रूप में 6 हफ्तों के दौरान खेला जाएगा।

पहले आयोजन में 12 टीमें हर शुक्रवार और रविवार को 5 क्लासिफिकेशन राउण्ड्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके बाद टॉप 8 टीमें नॉक आउट स्टेज में पहुंचेंगी, जिसे फोरबॉल बैटर बॉल मैचप्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह लीग स्पोट्र्स, फूड एवं मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव होगी। इसमें विभिन्न पेशों से ताल्लुक रखने वाले 120 लीग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें उद्योगपतियों से लेकर सीएक्सओ तक शामिल होंगे। 

सीजीपीएल के टूर्नामेंट निदेशक ब्रांडन डीसूजा ने कहा कि आज देश में गोल्फ तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। व्यक्तिगत खेल के अलावा गोल्फ टीम चैम्पियनशिप्स क्लब गोल्फरों को खूब लुभा रही हैं। कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरू और मुंबई सहित देश भर में यही रूझान सामने आए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लीग की सभी टीमों के सदस्यों के बीच संपर्क सुनिश्चित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News