दो नई टीमों के आने पर बोले माइकल वॉन, आईपीएल अब खेल का सबसे शक्तिशाली स्वरूप है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब क्रिकेट के खेल का सबसे शक्तिशाली स्वरूप है। वॉन की टिप्पणी दो नई आईपीएल टीमों अहमदाबाद और लखनऊ की भारी भरकम बोली के बाद सामने आई जिन्हें सोमवार देर शाम टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए अंतिम रूप दिया गया। 

वॉन ने ट्वीट किया कि दो नई फ्रैंचाइजियों के बड़ी बोली से अब यह स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल अब खेल का सबसे शक्तिशाली पहलू है। यह अपरिहार्य है कि हम और अधिक खेल और लंबे टूर्नामेंट देखेंगे। 

बीसीसीआई ने सोमवार को दो नई टीमों के लिए सफल बोलीदाताओं की घोषणा की जिसमें आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड द्वारा लखनऊ के लिए 7,090 करोड़ रुपए और इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) ने अहमदाबाद की टीम के लिए 5,625 करोड़ रुपए की बोली लगाई। 

नई फ्रैंचाइजी 2022 सीजन से आईपीएल में भाग लेंगी बशर्ते कि बोली लगाने वाले आईटीटी दस्तावेज में निर्दिष्ट बोली-पश्चात औपचारिकताओं को पूरा करें। आईपीएल 2022 में 10 टीमें शामिल होंगी और इसमें 74 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम 7 घरेलू और 7 मैच बाहर खेलेगी। 
 

Content Writer

Sanjeev